Breaking News in Primes

कौशांबी: भीषण गर्मी में राम भरोसे विद्यालय के नौनिहाल, अभी तक समय सारिणी में नहीं हुआ बदलाव

0 17

News By-नितिन केसरवानी

कौशांबी। जब आलाधिकारियों को भीषण गर्मी में लू के थपेड़े छू भी न सके तो भला उन्हें गर्मी का एहसास कैसे होगा। एसी में रहने वाले आलाधिकारियों को भीषण गर्मी में जब ठंड का एहसास हो तो भला नौनिहाल बच्चों को लेकर विद्यालय के समय सारणी में बदलाव कैसे हो।

वहीं प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ तक, चित्रकूट से लेकर बांदा तक, सुल्तानपुर से लेकर सोनभद्र तक भले ही प्रचंड गर्मी को देखते ही वहां के आलाधिकारियों ने विद्यालय के समय सारिणी में बदलाव कर सुबह 7:30 से दोपहर 12: 30 तक का विद्यालय खुलने का समय निर्धारित कर दिया गया हो ताकि भीषण गर्मी में बच्चों को किसी अनहोनी से बचाया जा सके। वहीं कौशांबी है कि यहां आलाधिकारियों को भीषण गर्मी में भी ठंड का एहसास होता है।

वहीं अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय में तत्काल बदलाव करने की मांग की है। ताकि बच्चों केा इस भीषण गर्मी को चिलचिलाती धूप से बचाया जा सके। उन्होंने कहा है कि जिले में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। ऐसी स्थिति में बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्तमान में सरकारी स्कूल भी दोपहर दो बजे तक संचालित किये जा रहे हैं। इस अवधि में स्कूल से निकलना काफी जोखिम भरा कार्य है।

वहीं सबसे अधिक परेशानी उन गरीब परिवार के बच्चों के समक्ष है, जिनके पास अपने बच्चों को इस भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों से बचाने की कोई संसाधन नहीं है। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए सभी स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव होना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस मुद्दे को गंभीरता से विचार करते हुए साकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद जताया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!