News By- हिमांशु उपाध्याय
जीप सवार 5 लोग घायल, नाबालिग की खरीद-फरोख्त के आरोपियों को न्यायालय में पेश करने को लेकर जा रहे थे l
भरवारी/कौशाम्बी: मंझनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर भरवारी पुलिस चौकी की जीप सेलरहा पूरब के पास खाई में पलट गई । जीप में नाबालिग की खरीद-फरोख्त के दो आरोपी को लेकर पुलिस टीम न्यायालय में पेश करवाने जा रहे थे।
घटना की जानकारी के अनुसार, कोखराज थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की को तीन लाख रुपए में हरियाणा के पानीपत में बेचने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पानीपत के सोनौली कलां निवासी संदीप त्यागी और करारी थाना क्षेत्र के नौढ़िया आमद निवासी अशोक के रूप में हुई। मेडिकल परीक्षण के बाद जब पुलिस टीम आरोपियों को मंझनपुर न्यायालय ले जा रही थी। तब शाम करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ। जीप के पलटने से सिपाही सूरज कुमार, होमगार्ड महेंद्र प्रताप और दोनों आरोपी घायल हो गए। आरोपी अशोक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। चालक हेमंत को मामूली चोटें आई हैं।
सभी घायलों को मंझनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश सिंह और सीओ ट्रैफिक जेपी पांडेय अस्पताल पहुंचे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच जारी है।
इस संबंध में एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि कोखराज थाना में दर्ज़ मुकदमे जिसमें नाबालिक लड़की ने परिजनों पर आरोप लगाया था कि उसे पानीपत में बेच दिया गया था, उसी के आरोपी पिता व खरीदार को लेकर मेडिकल करवाने के बाद न्यायालय में पेश करने जाते समय हादसा हुआ जिसमें सभी को मामूली चोट आई है, सभी का ईलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है, सभी सामान्य है, आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा l