News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज। परेड मैदान के काली मार्ग स्थित लल्लू जी एंड संस के गोदाम में शनिवार सुबह करीब 7.15 बजे भीषण आग लग गई। इससे यहां मौजूद कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। यहां रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस दौरान कई फायरकर्मी आग की लपटों से मामूली रूप से झुलसने की सूचना है। आग पर काबू पाने के लिए 20 फायर टेंडर लगाए गए हैं।
लल्लू जी एंड संस के गोदाम में टेंट से संबंधित सामान भरे थे। शनिवार सुबह अचानक पीछे बने गोदाम से कर्मचारियों ने धुआं उठता देखा। अभी कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आग की लपटें उठने लगी। इससे सभी कर्मी बाहर भाग निकले। खबर पाकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डा. आरके पांडेय, अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार छह फायर टेंडर के साथ यहां पहुंचे। इस दौरान गोदाम में रखे कई गैस सिलेंडर फट रहे थे। धमाके व आग की लपटें देखकर राहगीरों की भी भीड़ जुट गई। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन चल रही हवा से आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया था। नैनी, झूंसी, हंडिया, सोरांव, फूलपुर समेत जिले के अन्य जगहों से फायर टेंडर मंगाए गए। प्रतापगढ़ व कौशांबी से भी फायरकर्मियों को बुलाया गया। इधर, फायरकर्मी गोदाम के भीतर दाखिल हुए तो आग की लपटों से कई के हाथ झुलस गए। कुछ ही देर में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने का नुकसान हुआ है।
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जो भी टेंट तंबू मेला क्षेत्र में लगा था उसे समेट कर एक जगह पर रखा हुआ था साफ-सफाई के बाद उसे शहर स्थित स्थाई गोदाम में रखा जाता लेकिन उससे पूर्व ही अज्ञात कर्म से आग लगने की वजह से सब कुछ जलकर खाक हो गया लगातार आग बढ़ती जा रही है अग्निशमन विभाग और सेना की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है प्रयागराज के सभी फायर टेंडर और प्रयागराज जिले के आसपास के जिले के सभी फायर टेंडर मंगवाकर आग बुझाने की ओर पुरजोर कोशिश हो रही है मौके पर अग्निशमन विभाग के अलावा अधिकारी भी मौजूद हैं डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि सुबह 7:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की परेड ग्राउंड में काली सड़क पर स्थित लालू जी एंड संस के अस्थाई गोदाम में आग लग गई है यहां पर लकड़ी की सामग्री, बल्ली टेंट इत्यादि रखा हुआ था अज्ञात कारणों से आग लगी है सूचना पाते ही मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचे मौजूदा समय में सेना की चार गाड़ियां सहित कुल 18 फायर टेंडर आग बुझाने में लगे हुए हैं आग पर लगभग काबू पा लिया गया है फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है आग जब पूर्ण रूप से बुझ जाएगी इसके बाद आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जाएगी ।
आग कैसे लगी, किसी को नहीं पता
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों से आग लगने का वजह पूछा तो वह कुछ नहीं बता सके। सीफओ डा. आरके पांडेय का कहना है कि तीन वजह से आग लगने की आशंका है। पहली किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक दिया हो, दूसरी चूल्हे से निकली चिन्गारी और तीसरी शार्टसर्किट हो सकती है। हालांकि, यह तो जांच के बाद ही साफ होगा।
गोदाम से सामान हटाने की कही थी बात
अग्निशमन अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि गोदाम में टेंट का इतना भंडारण किया गया था कि उन्होंने खुद कई बार मैनेजर से कहा था कि इन सामानों को यहां से हटाया जाए, लेकिन उनकी बातों को लगातार अनसुना किया गया और इतना बड़ा हादसा हो गया।
लालू जी एंड संस के टेंट में आग किन कारणों से लगी यह तो अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है लेकिन फायर विभाग जितना जल्दी हो सके आज पर काबू पाने में जुटा हुआ है आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है मेला एसडीएम दयानंद ने बताया कि लालू जी एंड टेंट के अ स्थाई गोदाम में आग लगी है यह गोदाम परेड ग्राउंड में काली सड़क पर स्थित है पुलिस विभाग, फायर विभाग,सेना, नगर निगम, जल निगम के माध्यम से अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया जाएगा पूर्ण रूप से आग बुझाने के बाद अग्निशमन विभाग और पीड़ित लोगों के साथ वार्तालाप करके आग की वजह से कितने का नुकसान हुआ है इसका पता लगाया जाएगा परेड ग्राउंड सेना के क्षेत्र में आता है बगल में ही किले के अंदर सेना रहती है उनसे लगातार समन्वय है आग बुझाने में सेना का सहयोग मिल रहा है लगभग 5 घंटे से आग लगी हुई है और अभी भी आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडे ने बताया कि सूचना के बाद चार फायर टेंडर सिविल लाइंस से और दो फायर टेंडर नैनी से लेकर मौके पर पहुंचे आग के विकरालता को देखते हुए प्रयागराज जनपद के सभी क्षेत्रों (हंडिया, नैनी, मजा, सोरव, कोरवा) से से गाड़ियां मंगवाई गई प्रयागराज के 12 फायर टेंडर कार्य में लग गए इसके बाद दो गाड़ियां प्रतापगढ़ जनपद से और कौशांबी जनपद से भी फायर टेंडर मंगवाए गए इसके साथ ही सेना की गाड़ियां कुल 18 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का कार्य चल रहा है फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है अब उसे ठंडा किया जा रहा है फिलहाल विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा की लापरवाही से या फिर शॉट सर्किट से आग लगा है कुछ अग्निशमन कर्मचारी झुलस गए हैं लेकिन गनीमत है कि लालू जी एंड संस के लगभग 20 कर्मचारियों को सकुशल बचा लिया गया है आग इतना भयावह था कि दो मोटरसाइकिल और एक कर भी आगे की चपेट में आ गई जलकर पूर्ण रूप से खाक हो गई । अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदाम में रखें बांस बल्ली प्लाई रजाई गद्दा कुर्सी मेज चारपाई टेंट सब कुछ जल गया है नुकसान करोड़ का हुआ है।