Breaking News in Primes

किटोरी के जंगल में छोड़ा इलाज के बाद घायल नर तेंदुए को,गढ़ी वनरेंज के जंगल में किया रेस्क्यू

0 17

किटोरी के जंगल में छोड़ा इलाज के बाद घायल नर तेंदुए को,गढ़ी वनरेंज के जंगल में किया रेस्क्यू

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।गढ़ी वनरेंज सर्किल के किटोरी के जंगलदेर शाम वन मंडल रायसेन अंतर्गत नर तेंदुए को सुरक्षित रूप से जंगल में रेस्क्यू कर छोड़ा गया । मालूम हो कि इस तेंदुए को 1 मार्च 2025 को गढ़ी वन परिक्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था।जहां ये ग्राम किटोरी के निकट जंगल में फंदे में फंस गया था ।जिससे छटपटा हट में जख्मी हो गया था।, इसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया था। जख्मी होने के कारण इसका इलाज वन विहार में विशेष चिकित्सकों के द्वारा किया गया था। पूर्णतः स्वस्थ होने पर इसे रायसेन सामान्य वनमण्डल के वन क्षेत्र में रिलीज किया गया । इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी रायसेनविजय कुमार, एसडीओ सुधीर पटले उपवनमण्डल अधिकारी रायसेन और वनरेंजर गढ़ी धीरेंद्र पांडेय अन्य वन स्टाफ मौजूद रहा। इसके अतिरिक्त वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट से डॉ प्रशांत देशमुख, वन विहार नेशनल पार्क से डॉक्टर और अन्य वन स्टाफ की टीम भी मौके पर उपस्थित थी ।

 

देखिए इस खबर को 👇

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!