Breaking News in Primes

जल जीवन मिशन योजना फेल: कनेक्शन तो कर दिए, लेकिन नलों में टोंटी पानी नहीं,उमरिया में गर्मी में गहरा सकता है 

0 116

जल जीवन मिशन योजना फेल: कनेक्शन तो कर दिए, लेकिन नलों में टोंटी पानी नहीं,उमरिया में गर्मी में गहरा सकता है

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

भीषण जल संकट,उमरिया में करोड़ों का बजट खर्च के बाद भी पानी को तरसे ग्रामीणजन, नल नहीं आ रहे तो कहीं पानी की हो रही बर्बादी

रायसेन। जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत उमरिया में टोटी नहीं लगाई, निजी बोरों से पानी होता है बर्बाद।

उमरिया की ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों के लिए महज सपना बनकर रह गई है। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा पीएचईडी के अफसरों के आदेश गोहे की जमीन पर पानी टँकी का निर्माण तो कर दिया।लेकिन टँकी में बूंद भर पानी का स्टॉक भी नहीं है।

इनका कहना है

एक बोर दूसरा उत्खनन कराया गया।लेकिन उसमें पानी नहीं निकला।दूसरा मन्दिर के करीब दूसरा बोर सूख चुका है। नया बोर भी कराया, उसमें भी पानी नहीं है। इसके अलावा उमरिया के घरों में नलों में टोटियां न होने और पानी कुछ घरों में न पहुंचने की समस्या को दिखवाया जाएगा।गिरीश काम्बले एसडीओ पीएचई रायसेन

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को लेकर गांव-गांव में बड़े पैमाने पर काम हुआ। उम्मीद थी कि पानी को लेकर लोग परेशान नहीं होंगे। लेकिन, कई ऐसे गांव हैं, जहां मिशन के तहत पानी पहुंचाने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं।

हालांकि मिशन के तहत होने वाली करोड़ों रुपए की राशि पाइप लाइन बिछाने, पानी की टंकी बनाने और घरों तक नल कनेक्शन करने पर खर्च कर दी गई है। लेकिन इसके बाद भी पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। कहीं पर पाइपलाइन टूट गई हैं तो कहीं पर यह चोक हो गई हैं। स्थिति यह है कि कई जगह तो नलों तक से टोटियां गायब हैं। करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट के इस हाल को देखते हुए अधिकारियों की मंशा सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि जिस तरह घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है। उससे जनता के पैसे ही बर्बादी खुलेआम दिख रही है। इतना सब होने के बाद भी ठेकेदार का न तो भुगतान रुका और न ही कोई कार्रवाई की गई। ग्रामीण अब इस समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं।लापरवाही का आलम यह है कि उमरिया पंचायत मुख्यालय पर ही कई हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है।इधर उमरिया के के कई इलाके पानी को तरस गए हैं।

जल मिशन योजना के तहत जिले केकई तहसील कस्बों में घर की नल टोंटियों से जल सप्लाई का अधिकारी दावे कर रहे हैं।लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है।उमरिया के कई घरों के दरवाजे के सामने पानी लाइन लटकी हुई है तो कहीं पाइप टोंटियों के लिए तरस रहे हैं।उमरिया गांव के सरपंच ब्रजेश सिलावट, दिनेश दिलीप कुमार,किशोरी लाल बुजुर्ग बिहारी लाल जशोदा बाई का कहना है कि उमरिया गांव में जलसंकट की समस्या दूर करने के लिए एक ट्यूबवेल और उत्खनन करवाना चाहिए।सीएम हेल्पलाइन में इस मामले की शिकायत की गई है।लेकिन जटिल समस्या नहीं सुलझ पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!