News By- नितिन केसरवानी
कौशांबी जिले में 6 दिन से लापता अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अधेड़ की जमीनी विवाद में हत्या करने और शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग का है जहा के केवल चंद्र पुत्र रामचन्द्र प्रजापति पिछले 6 दिनों से लापता थे,परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी,पुलिस केवल चंद्र को खोज रही थी,रविवार की सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने पेड़ पर केवल का शव लटकते हुए देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और केवल के परिजनों को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
वही परिजनों ने केवल की जमीनी विवाद में हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है,परिजनों में गांव के कुछ लोगों पर हत्या करने का शक जताया है,पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर जांच की बात कह रही है