*शहडोल में “मध्य प्रदेश विराट प्रेस क्लब” का गठन*
*पत्रकारों की एकजुटता को मिलेगी मजबूती*
शहडोल। जिले में पत्रकारों की एकजुटता और उनके हितों की रक्षा के लिए “मध्य प्रदेश विराट प्रेस क्लब” के गठन की दिशा में एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को आयोजित की गई। यह बैठक स्थानीय उच्च विश्राम गृह में संपन्न हुई, जिसमें जिले के वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकार और स्वतंत्रता को लेकर व्यापक चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में संगठन का विधिवत पंजीयन कराया जाएगा और अन्य आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाहियां पूरी की जाएंगी, ताकि संगठन कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त कर प्रभावी रूप से कार्य कर सके।
*संरक्षकों की घोषणा एवं अगली बैठक का निर्णय*
संगठन के लिए हाजी लुकमान अली और नरेन्द्र तिवारी को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से क्लब को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही, 16 फरवरी 2025 को अगली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा और कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
*वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति और समर्थन*
बैठक में जिले के कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें हाजी लुकमान अली, नरेन्द्र तिवारी, राहुल सिंह राणा, मनोज सिंह, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, अजय पाल, चंदन कुमार वर्मा, गणेश कुमार केवट, जितेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष कचेर और अखिलेश मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने प्रेस क्लब के गठन को समय की आवश्यकता बताते हुए इसका समर्थन किया। यह बैठक पत्रकारों के एक सशक्त मंच की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। “मध्य प्रदेश विराट प्रेस क्लब” पत्रकारों की समस्याओं को उठाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगा।
*श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
बैठक के अंत में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों एवं पूर्व विधायक स्व. लल्लू सिंह की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही, उमरिया जिले के पत्रकार सुख सागर पांडेय के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।