Breaking News in Primes

विस्थापन की आड़ में शासकीय राशि का भारी पैमाने पर गोलमाल।

0 407

विस्थापन की आड़ में शासकीय राशि का भारी पैमाने पर गोलमाल।

 

सूची जारी होते ही मचा बवाल 70 से 80 प्रतिशत लोग फर्जी 50 प्रतिशत लोग बाहरी सामिल।

 

रात्रि में खाता खोलना आई आईडीबीआई बैंक की टीम को लोगों ने खदेड़ा।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

मामला जिले के संजय टाइगर रिजर्व सीधी के वन ग्राम करवाही पश्चिम टोला (संजय टाइगर रिजर्व बफर जोन ब्यौहारी) के विस्थापन का है जहां भारी पैमाने पर विस्थापन के नाम पर शासकीय राशि गोल -माल की जा रही है। जिसकी सूची जारी होती ही क्षेत्र में बबाल मचा हुआ है। लोगों की मानें तो उनको शंका है कि जो मूल रूप से वास्तविक निवासी हैं जिनका सूची में नाम नहीं है उनके स्थान पर तो नहीं राशि आहरित हो रही की बाद में इनको हाथ धोना पड़ जाए। वही रात में ही खाता खोलने पहुंची आईडीबीआई बैंक की टीम पर अशाका जाहिर करते हुए कहा गया है कि कही पात्र लोगों को भी राशि को बंदर बाट तो नहीं कर लिया जाएगा क्योंकि पात्र व्यक्तियों द्वारा ग्राम सभा के दौरान ही बैंक पासबुक सहित संपूर्ण रिकॉर्ड जमा किया गया था तो अब खाता खोलने की जरूर क्यों पड़ रही है।

जिस कारण बैंक टीम व फर्जी लोगों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा है जहां पर दलालों के साथ बहस -झड़प भी करनी पड़ी है। बताया जा रहा है दलालों द्वारा सुबह कई लोगों को सीधी ले जाया गया है जहां पर खाता खुलवाया जाकर राशि का बंदर बाट किए जाने का बड़ा खेला होने वाला है। दलालों के चंगुल में फंसे अशिक्षित लोगों का शोषण एवं राशि की लूटपाट होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता क्योंकि पूर्व में भी दलालों द्वारा लोगों से भारी पैमाने पर लूटपाट की गई है। शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जारी सूची की जांच उपरांत ही भुगतान करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!