शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु सीएमएचओ ने की अपील
शहडोल 04 नवंबर 2024- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जिले के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों से आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा है कि जिले के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, तथा कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत समिति एवं उनके परिवार के पात्र सदस्य अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए गरीबी रेखा में नाम होने व अन्य पाबंदी नही है। जिला चिकित्सालय शहडोल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्थापित कियोस्क सेंटर में आयुष्मान मित्र के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।