Breaking News in Primes

कुनबी पटेल सेवा समिति ने समाज के प्रतिभावन बच्चो का किया सम्मान

0 95

कुनबी पटेल सेवा समिति ने समाज के प्रतिभावन बच्चो का किया सम्मान

 

शील्ड व प्रमाणपत्र दे कर समाज के बच्चो का किया सम्मान उत्साहवर्धन से बच्चो में हर्ष

 

कुनबी पटेल सेवा समिति निमाड़ द्वारा ग्राम जलखा में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया। पटेल समाज धर्मशाला परिसर में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर अपना सम्बोधन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए तत्काल निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका विषय ‘ मोबाइल का उपयोग अभिशाप या वरदान’ रखा गया। इसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रज्ञा पटेल ने प्रथम स्थान ,कृष्णा पटेल ने द्वितीय व हेमलता पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात वेस्ट में बेस्ट प्रतियोगिता हुई। इसमे 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। अनीषा पटेल समूह ने पुराने कपड़ो से रतन टाटा का फोटो बनाकर बताया और प्रथम स्थान पर रहे। वही सत्यम पटेल समूह ने अनुपयोगी सामग्री से जेसीबी मशीन बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में निमाड़ क्षेत्र के कक्षा 10 वी के 14, कक्षा 12वी के 9, नीट के 4 विद्यार्थियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सामाजिक एकता से मजबूत होती है समाज की जड़ . समिति अध्यक्ष मोहन पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2015 में गठित हुई कुनबी पटेल सेवा समिति समाज की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। हमारा समाज विभिन्न प्रकार की बुराइयों को त्यागकर प्रगति के पथ पर आगे बढ़कर बुलंदियों के आसमान को हासिल करें इसी उद्देश्य से समिति कार्यं कर रही है। इसके लिए सभी समाजबंधुओं को मिलकर नई पीढ़ी को बचपन से ही प्रेम व आपसी भाईचारे की शिक्षा देनी होगी। समाज में एकता और समरसता का भाव तभी पैदा होगा, जब सभी शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक होंगे। शिक्षा और जागरूकता से सामाजिक एकता के लक्ष्य को पाया जा सकता है।

प्रांताध्यक्ष श्री रामकृष्ण वर्मा ने कहा हमे समाज को एकजुट रखने के साथ ही पारस्परिक भेदभाव को समाप्त करना है। यह कार्य सामूहिक रूप से ही संभव है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पटेल ने किया। कार्यक्रम में समाज प्रांताध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा के अलावा प्रकाश साठे खरगोन, हीरालाल तिरोले खरगोन, हिरदाराम पटेल खरगोन, जितेंद्र पटेल बामंदी, डॉ ज्योति पटेल डौल, जगदीश पटेल ,मुकेश पटेल धामनोद, हुकुमचंद तिरोले जलखा, महेश पटेल बलगांव ,रामलाल तिरोले रूपाखेड़ा ,बद्रीलाल पटेल सोनखेड़ी, मंशाराम मंडलोई जलखा , महेश पटेल, सोहन पटेल, अमर पटेल, रामलाल पटेल ,अनिल पटेल, सतीश पटेल, जितेंद्र पटेल एवं बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!