IAS Officer Transfer : कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश
राज्य सरकार ने 20 से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले किए
Bhopal/आईएएस अफसरों के तबादलों में दो अफसरों को संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है जबकि 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर सूची जारी कर दी गई है।
पाली की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह को अब जोधपुर का संभागीय आयुक्त।
प्रतिभा सिंह को पाली संभागीय आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
उत्सव कौशल डीग के नए कलेक्टर ।
राजेंद्र विजय को कोटा सभागीय आयुक्त
अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग का सचिव
शुभम चौधरी को सवाई माधोपुर का नया कलेक्टर ।
अरुण कुमार हसीजा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम का
आयुक्त।
भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद।
उर्मिला राजोरिया को सचिव प्रशासनिक सुधार।
हरिमोहन मीणा को लगाया प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम।
ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास, IT सर्विसेज
पुखराज सैन को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन
भंवरलाल को प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड।
पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल।
राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम।
बालमुकुंद असावा को जिला राजसमंद का जिला कलेक्टर बनाया है।