Breaking News in Primes

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किरंदुल भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि।

0 371

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर किरंदुल भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि।

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा

किरंदुल: जनसंघ के संस्थापक पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि रविवार को किरंदुल मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया। रामपुर बूथ केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के सी मंडल ने कहा कि आज ही के दिन 1953 को मुखर्जी ने कश्मीर के धारा 370 के मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का ऐसा बलिदान था जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान देश कभी नहीं भूल सकता। मंडल अध्यक्ष धरमपाल मिश्रा मंडल महामंत्री संजीव दास ने कहा की कश्मीर में धारा 370 हटाना उनका एक सपना था जो वर्तमान में मोदी सरकार ने पूरा किया। 70 साल का वो बदनुमा दाग देश से हमेशा-हमेशा के लिए मिट गया। कांग्रेस ने गलत संधि (धारा 37) कश्मीर पर थोप कर साजिश रची गई थी। जिससे अलगाववाद, आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया था। वह नाजायज कानून प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से हमेशा के लिए मुक्त हो चुका है, कश्मीर आज विकास और अखंडता के रूप में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भावना सक्सेना, दीनानाथ ठाकुर, मनोज छालीवाल, शेख नजमुल, रिंकू राजवंशी, जितेंद्र गुप्ता, के सी मंडल, राजकुमार सोनी, आर एन त्रिपाठी, शालिनी कर्मा, सरस्वती डेहरिया, राजेश वैपरल, सुखदेव पोयम, बनमाली हरिजन सोनाली दास, राजेश सिन्हा, नैना बाई, छाया गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!