शिवरीनारायण महानदी में खनिज विभाग द्वारा रेत खदान रोड को काटने के बाद भी रेत माफिया निकाल रहे रेत
शिवरीनारायण:-शिवरीनारायण में लगातार रेत का उत्खनन हो रहा है एक दिन पूर्व ही जिले की खनिज विभाग की टीम ने JCB की मध्यम से रेत खदान रोड को काट दिया था जिसे रेत माफियाओं ने पाट कर फिर से रेत उत्खनन करना शुरू कर दिया है। रेत माफियाओं को जरा सा भी अधिकारियों का डर नही है आज सुबह ही रेत माफियाओं को पकड़ने तहसीलदार की टीम रेत खदान रवाना हुई थी लेकिन रेत माफियाओं की संख्या अधिक होने के कारण तहसीलदार भी उन पर कार्यवाही नही कर पाए आज सुबह 30 ट्रेक्टर गाड़ी तहसीलदार के सामने से निकल गई लेकिन तहसीलदार की टीम ने उन पर कार्यवाही नही की आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की अधिकारी अपने कार्यवाही को लेकर कितना मजबूत है। अगर अधिकारी चाहे तो पुलिस विभाग और खनिज विभाग की टीम से विशेष सहायता लेकर बड़ी मात्रा में छापा मार कार्यवाही कर सकते है लेकिन रेत माफियाओं को शिवनारायण में खुली छूट दे दी गई है।
दो सौ एकड़ से अधिक रकबे को माफियाओं ने खोद डाला
रेत माफियाओं ने महानदी को मृतप्राय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ठेका नही होने से रेत माफियाओं ने महानदी से दो सौ से अधिक एकड़ रकबे में रेत का उत्खनन कर बेच खाया हैं। महानदी के चारो ओर केवल गड्डे ही नजर आ रहे है। महानदी के भोगहापारा घाट से रेत खत्म हो रही है। यदि यही हाल रहा तो भोगहापारा रेत घाट को लीज में लेने वाला कोई नही रहेगा। रेत माफिया नदी के किनारे से रेत उत्खनन कर बेचते थे, पर अब नदी के मध्य में जाकर ट्रैक्टरों से रेत लोडिंग का काम कर रहे है। इसके कारण नदी का प्रवाह तंत्र प्रभावित होने की पूरी संभावना हैं। अगर बड़ी कार्यवाही नही हुई तो भोगहापारा रेत खाट से रेत खत्म हो जाएगी।
ट्रैक्टर लेकर भागे रेत माफिया
मामला शिवरीनारायण के भोगहापारा थाना शिवरीनारायण का ही है, जहां नदी से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था, इस दौरान तहसीलदार की टीम वहां पहुंच गई और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त करने लगी. इस दौरान रेत माफियाओं ने तहसीलदार को चकमा दिया और वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.