कलेक्टर ने की लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून को शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में होने वाली मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में आयोजित बैठक में कलेक्टर श दुबे ने नोडल अधिकारियों से मतगणना संबंधी तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए मतगणना कार्य सम्पन्न कराएं।
कलेक्टर दुबे ने मतगणना स्थल की सुरक्षा, मतगणना परिसर में प्रवेश गर्मी को देखते हुए एम्बुलेंस दवाईयां फायर ब्रिगेड मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम को लाने ले-जाने पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह एसडीएम पीसी शाक्या सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।