Breaking News in Primes

Breaking News : बोरवेल हादसे में मयंक की मौत के बाद त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश

0 269

Breaking News : बोरवेल हादसे में मयंक की मौत के बाद त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश

 

 

परिजनों को मिली 4 लाख आर्थिक सहायता राशि

 

रीवा । मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के कुछ घंटों बाद मुख्य्मंत्री का कड़ा फरमान जनपद सीइओ त्यौथर और एसडीओ पीएचई त्यौथर को किया निलंबित x के माध्यम से दी जानकारी ।

 

रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दुःख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दुःख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं। इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!