बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना सामने आई है. रविवार (14 अप्रैल) सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चला दीं। इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. इस मामले के बाद पहली बार पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
NIA से बात करते हुए सलमान के घर के बाहर क्या हुआ था, यह जानकारी दी गई है. “दो लोग सुबह करीब 5 बजे बाइक पर आए और घर केएनआई से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि सलमान के घर के बाहर क्या बाहर हवा में गोलियां चलाईं। तदनुसार, हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और पुलिस जांच जारी है। 4-5 बार हवा में गोलियां चलाई गईं। एक गोली सलमान के घर के गैलरी पर भी चलाई गई,फोरेंसिक टीम भी मौके पर है मुंबई के डीसीपी राज तिलक रोशन ने कहा, हमारी 15 से अधिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
मुंबई के डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों का बयान दर्ज किया है।
इसके पहले भी सलमान को मारने कि धमकी कई बार मिल चुकी है ,जिसमे कुख्यात गैंगस्टर लौरेंन बिश्नोई ने एक टेलीविजन चैनल को दिए मुलाकात मे बताया था कि सलमान को मारना उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है।
अब एक facebook पोस्ट पर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है.
ॐ जय राम, जय गुरु जगदम्बेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। अगर अन्याय के खिलाफ लड़ना है तो लड़ना ही सही है। सलमान खान हमने आपको ट्रेलर दिखाने के लिए ऐसा किया। आपको हमारी ताकत समझनी चाहिए. अब और परीक्षा न लें. यह पहला और आखिरी है
पोस्ट में एक चेतावनी भी दी गई है.
हमने दाऊद इब्राहिम और शोता शकील नाम के दो कुत्तों को गोद लिया है जिन्हें तुमने भगवान मान लिया है। मुझे ज्यादा बात करने की आदत नहीं है।”
अनमोल बिश्नोई ने जय श्रीराम, जय भारत पोस्ट किया था। इसके साथ ही पोस्ट में गोल्डी बरार, रोहित गोदरा और काला जठारी के नाम भी हैं।