रुपयों के खजाने एटीएम पर सुरक्षा में लापरवाही रातभर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता,शहर में 20 से अधिक एटीएम और
रुपयों के खजाने एटीएम पर सुरक्षा में लापरवाही रातभर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता,शहर में 20 से अधिक एटीएम और
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सुरक्षा के नाम पर केवल सीसीटीवी कैमरे
रायसेन।शहर में 20 से अधिक एटीएम असुरक्षित है। यहां सुरक्षा के नाम पर सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगे है। इनमें से अधिकांश एटीएम की दरवाजे ही खराब है। कई एटीएम के दरवाजे तक गायब हो चुके है। ऐसे में इनकी सुरक्षा सिर्फ सीसीटीवी कैमरों के भरोसे है। कुछ एटीएम पर तो तीसरी आंख को भी मोतियाबिंद हो गया है। यानी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है।
बैंकों पर लेनदेन का बोझ कम करने के लिए लगाए एटीएम बगैर गार्ड के असुरक्षित हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति के लिए लीड बैंक ने आदेश दे रखे हैं। फिर भी कई निजी बैंकें इसका पालन नहीं कर पा रहे है। कुछ एटीएम में सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं। नतीजा किसी बड़ी वारदात के रूप में सामने आता है। पिछले कुछ सालों से एटीएम लूट की वारदात देखने को मिली है। बावजूद इसके बैंकों ने इससे सबक नहीं लिया। शहर के आसपास कई कालोनियां विकसित हो चुकी है। यहां बैंकों ने एटीएम तो लगा दिए लेकिन एटीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए। शहर के सांची विदिशा रोड सागर भोपाल स्टेट हाइवे सहित बस स्टैंड के सामने अनेक हिस्सों में लगे एटीएम पर सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है। दिनभर तो ग्राहकों की आवाजाही रहती है लेकिन रात में एटीएम बूथ सूने नजर आते है। कुछ एटीएम में गार्ड तो है, अपना बिस्तर साथ लाते है रात होते ही कोना पकडकऱ सो जाते है।
तीसरी आंख को मोतियाबिंद
शहर में लगे अधिकांश एटीएम पर तीसरी आंख को मोतियाबिंद हो गया है।ग्राहकों की शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।