रटने से नहीं चलेगा काम लॉग आंसर वाले सवाल कम होंगे,इसी सत्र से लागू होगा यह बदलाव
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिले के सीबीएसई स्कूलों में यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी। छात्रों में तार्किक शक्ति बढ़ाने साल परीक्षा में विश्लेषणात्मक प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्टडी पर आधारित प्रश्न सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल या इसी तरह के अन्य सवाल 40 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किए हैं। लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को 40 से घटाकर 30 प्रतिशत किया।
सीबीएसई के 10वीं-12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। परीक्षा में विश्लेषणात्मक प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गयी है। अब पास होने स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करनी होगी। स्टूडेंट्स को प्रश्न-उत्तर को रटने की बजाए समझना होगा। एक्सपर्ट के अनुसार इस नए पैटर्न में शिक्षकों को भी पढ़ाने के तरीकों को बदलना होगा। विषय के डीप अध्ययन के लिए उन्हें टेक्स्ट बुक के अलावा अन्य संसाधनों की भी मदद लेना होगी।
यह होगा बदलाव
इसी सत्र से लागू व्यवस्था : सीबीएसई स्कूलों में यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी।