भाजपा प्रत्याशी ने भुला दिया पार्टी के नींव के पत्थर को ,सभी जगह बस एक ही चर्चा ऐसे हैं हमारे पूर्व सांसद
भाजपा प्रत्याशी ने भुला दिया पार्टी के नींव के पत्थर को ,सभी जगह बस एक ही चर्चा ऐसे हैं हमारे पूर्व सांसद
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपने पार्टी के ही पार्टी के नींव के पत्थर कहे जाने वाले निष्ठावान कार्यकर्ता को चुनावी दौरे के दौरान भुला दिया।दरअसल
सिलवानी बेगमगंज विधानसभा भाजपा को पहचान देने वाले नेता को भूल गए शिवराज सिंह चौहान ।जिसकी लोगों की जुबान पर चौतरफा चर्चा चल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब साईंखेड़ा नगरी में पहुंचे तो नगर के लोगों ने फूल बरसा कर बड़े जोर शोर से शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। लेकिन जब कार्यक्रम मंदिर में हुआ तब शिवराज सिंह चौहान ने सब लोगों के नाम लिए लेकिन ।शायद उस हस्ती को भूल गए जिसने विधानसभा का चुनाव लड़ा और चुनाव हारने के बाद उपचुनाव हुआ ।जिसमें भगवत सिंह पटेल चुनाव लड़े।
साईखेड़ा वासियों को यह बात बहुत अखर गई कि इस क्षेत्र के नीव
के पत्थर के नाम से जाने जाते स्वर्गीय सीताराम राय जो मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता थे ।जिनकी इज्जत देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई सम्मान बड़े आदर सम्मान से करते थे ।ऐसे नेता को शिवराज सिंह चौहान भूल गए। लौटते समय जनता को अभिवादन किया लेकिन नाराज जनता ने शिवराज सिंह चौहान को हाथ भी नहीं हिलाया।
लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने किया बम्होरी बर्धा सांईखेड़ा व जमुनिया ग्राम का तूफानी दौरा किया गया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी किया संबोधित।
भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है। कई मंदिरों का निर्माण हुआ है। कांग्रेस कहती है मंदिरों का निर्माण करना सरकार का काम नहीं तो क्या सरकार का काम पाप करना है, ।आज बेटे बेटियों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। हर बहन शक्ति का रूप है। हर बेटी में साक्षात् देवी का रूप नजर आता है। आज भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भ्रष्टों पर कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा एनडीए एक है। वही सारे भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन के रूप में जो कहीं की ईंट कही का रोड़ा भानमती का कुनबा जोड़ा के रूप में नजर आ रहे। यह उद्गार पूर्व सीएम विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त किए। वह सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी बर्धा सांईखेड़ा व जमुनिया में चुनावी भ्रमण के तहत ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम को विदिशा लोकसभा संयोजक रामपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने भी संबोधित किया ।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गठबंधन को लेकर कहा किए गठबंधन की स्थिति ऐसी हो गई है कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा। ये तो बनने से पहले ही टूटते रहते हैं। कांग्रेस के पास न नीति न नीयत है और ना ही नेतृत्व है। तमाम भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो रहे हैं। इनके दिल कभी एक नहीं थे न विचार एक हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है। राहुल गांधी अजीबो गरीब हरकतें कर ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।बीजेपी अगर जीती तो देश में आग लग जाएगी क्या कांग्रेस देश में आग लगाना चाहती है क्या सोनिया गांधी राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं जमीन पर कुछ बचा नहीं है इसलिए देश जल जाएगा।आग लग जाएगी जैसी बातें करते हैं। कांग्रेस ने हर अच्छे काम का विरोध किया है। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में जिस ढंग से भारत का निर्माण किया है एक वैभवशाली गौरवशाली संपन्न समृद्ध शक्तिशाली और विकसित भारत का निर्माण किया है। हम उस रिपोर्ट कार्ड और आगे के रोड मैप को लेकर मैदान में है। अबकी बार 400 पार, ये हम नहीं कह रहे हैं जनता कह रही है।
चौहान ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। मैं राजनीति में कोई बड़ा पद लेने के लिए नहीं हूं मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में हूं। जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है आप कितनी भी को पूजा कर लो अगर दूसरों को दुख दिया तो भगवान कभी प्रसन्न नहीं होंगे, अगर किसी ने दूसरों को दुख दी और तकलीफ पहुंचाई तो नरक को ही जाएगा। मैं तो गरीब से गरीब को गले लगाता हूं बिना उसके मजा नहीं आता, जनता की सेवा में लग जाओ तो जन्म सफल हो जाएगा और जीवन सार्थक हो जाएगा। मैं बहनों बेटी की जिंदगी को जानता था कि वह कितने कष्ट में जीती बेटियों को कोख में मार दिया जाता था बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन बेटियो को बोझ से वरदान बनाने के लिए मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई जिससे बेटी लखपति ही पैदा हो।
उन्होने बताया कि लाडली बहन योजना हमने इसके बनाई कि गरीब बहन को हजार रुपए भी जरूरत पड़ जाए तो बहनों को परेशानी होती थी तो मैंने तय किया कि हर एक बहनों के बैंक में खाते होंगे और इसमें हर महीने पैसे आएंगे ये सारी योजनाएं जिंदगी बदलने की योजनाएँ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब किसान को छः हज़ार रूपये देने का वादा किया तो मैं भी मुख्यमंत्री था मैंने भी किसान भाइयों को छ हज़ार रूपये देने शुरू किए । जब मुख्यमंत्री था तो मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की फिर अब पार्टी ने कहा कि फिर से सांसद बनो और दिल्ली जाओ तो मामा अब दिल्ली चले। दिल्ली में भी सांसद के रूप में तुम्हारी जिंदगी बदलने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोडूंगा ए मेरी जिंदगी है आपकी जिंदगी बदलने के लिए । इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत शुक्ला दीपक रघुवंशी संजय मस्ताना मुकेश राय आदि मौजूद रहे।