Breaking News in Primes

जिला प्रशासन ने लगाई भूसा परिवहन पर तत्काल रोक

0 273

जिला प्रशासन ने लगाई भूसा परिवहन पर तत्काल रोक…….जिले से पशु चारा-भूसा का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

रायसेन। भूसा संकट के चलते जिला प्रशासन के अफसरों ने कड़ा रुख अपनाते हुए भूसे के परिवहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। पशुओं के चारे के हित में जिला प्रशासन मने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

जिले में पशु चारा एवं भूसा की कमी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा-भूसा की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा तत्काल प्रभाव से जिले से अन्य राज्यों में पशु चारे-भूसा का निर्यात प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर दुबे द्वारा जारी आदेश के तहत पशु आहार में आने वाले सभी प्रकार के चारे भूसा घास कड़वी ज्वार के डंठल पैरा धान के डंठल आदि का जिले से अन्य राज्यों में निर्यात उद्योगों एवं ईट के भट्टे में जलाने को मप्र चारा निर्यात नियंत्रण आदेश 2000 में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से 30 जून 2024 तक प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी किसान व्यापारी निर्यातक व्यक्ति किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित पशु चारा एवं भूसा का परिवहन किसी वाहन नाव मोटर रेल या किसी भी यान द्वारा रायसेन से राज्य से बाहर कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की अनुज्ञा पत्र के निर्यात नहीं करेगा। इस संबंध में संबंधित एसडीएम को अनुज्ञा पत्र जारी करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!