समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी: 300 किसानों ने बुक किए स्लाट सोमवार से शुरू होंगे केंद्र
152 खरीदी केंद्र बनाए नहीं पहुंचा बारदाना ऐसे में कैसे होगी गेहूं खरीदी
रायसेन। सरकारी मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों का निर्धारण होने और टेग कोड मिलने के बाद सहकारी समितियों ने खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को केंद्रों पर तौल कांटों की मरम्मत की गईं। हालांकि अभी तक बारदाना के साथ बोरियों की सिलाई के लिए धागा समितियों को नहीं मिला है। समितियों ने हम्मालों से एग्रीमेंट कर लिया है।, जिन्हे केंद्र शुरू होने की सूचना दे रहे है, ताकि सोमवार से तुलाई शुरू हो सकें।
रायसेन जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम सोमवार से शुरू होने की संभावना है, लेकिन इसमें बारदाने अड़ंगा डाल सकते हैं। प्रशासन ने जिले में गेहूं की खरीदी के लिए 152 केंद्र बना दिए हैं, बाकी के लिए प्रक्रिया जारी है। लेकिन अभी तक किसी केंद्र पर बारदाना नहीं पहुंचा है। जिससे खरीदी में देरी हो सकती है। लंबी मशक्कत के बाद अधिकारी खरीदी केंद्रों का निर्धारण कर पाए हैं। ऐसे में सरकारी मूल पर गेहूं की खरीदी कैसे होगी। यह एक सोचनीय पहलू है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 175 केंद्र बनाए जाना है। जिनमें 152 केंद्रों का निर्धारण शनिवार को हो गया था। जिनसे संबंधित समितियों को टेग कोड दे दिए गए। दूसरी ओर किसानों के स्लॉट बुकिंग भी शुरू हो गई है।लेकिन फिलहाल किसान स्लॉट बुकिंग में रुचि नहीं ले रहे हैं। अभी तक मात्र तीन सौ किसानों ने ही उपज बेचने के लिए स्लॉट बुक किए हैं।
दरअसल स्लॉट बुकिंग में भी समस्या है। केवल उन्ही केंद्रों के लिए स्लॉट बुक हो पा रहे हैं। जिनके वेयर हाउस सौ फीसदी खाली हैं। जिन वेयर हाउस में अभी भी पुराना अनाज भरा है, उनके लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहा है। किसान अपने नजदीकी खरीदी केंद्र पर ही उपज बेचना चाहते हैं इसलिए वेयर हाउस खाली होने का इंतजार करना पड़ेगा।अभी तक बहुत कम संख्या में ही पूरी तरह से खाली वेयर हाउस हैं। उनमें सरकारी रेट पर गेहूं खरीदी की जा सकती है।