Breaking News in Primes

स्कूलों में इन खेल गतिविधियों पर भी करना होगा फोकस नए शैक्षणिक सत्र 2024 का 1 अप्रैल से होगा शुभारंभ

0 217

स्कूलों में इन खेल गतिविधियों पर भी करना होगा फोकस नए शैक्षणिक सत्र 2024 का 1 अप्रैल से होगा शुभारंभ

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षाएं 14 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। नए शैक्षणिक सत्र 2024 का प्रारंभ एक अप्रेल को जाएगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नई कक्षाओं में बच्चों को प्रवेश देने के बाद गर्मी की छुट्टियों के पहले ही अध्ययन एवं अध्यापन सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने कक्षा दो से आठवीं तक के लिए प्रयास पुस्तिका (गाइडलाइन) से अभ्यास किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। नव प्रवेशित बच्चों के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कक्षा दो एवं तीन में जिन दक्षताओं में सीखना शेष रह गया है, उन्हें चिह्नित कर अभ्यास के अवसर दिए जाएंगे। शेष रह गईं दक्षताओं को पूर्ण किया जाएगा। कक्षा 4 से 8 वीं तक में पहुंचे विद्यार्थियों को पूर्व की कक्षा के प्रश्न पत्रों को हल कराते हुए आदर्श उत्तर लिखने का अभ्यास कराया जाएगा।

पिछली कक्षा की उपलब्ध स्थानीय वार्षिक परीक्षाओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण किया जाएगा। कक्षा दो से 8 वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को प्रयास अभ्यास पुस्तिका का वितरण अनिवार्य किया जाना जरूरी है ताकि मार्गदर्शन के बाद विद्यार्थी इस पुस्तिका पर ग्रीष्मावकाश में भी कार्य कर सकें।

एक अप्रेल को नए सत्र का प्रारंभ हो जाएगा। विद्यार्थियों को कक्षोन्नत कर दिया जाएगा भले ही परीक्षा परिणाम बाद में आए। ताकि विद्यार्थियों के अभ्यास का क्रम टूटे नहीं।टीआर रैकवार अकादमिक जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक

स्थानीय खेल: स्थानीय खेल जैसे स्टेज्यू, टापू, घोड़ा बादाम शाही चिड़िया फुर्र आदि का आयोजन करना होगा।

खेल गीत: पोशम पास भाई पोशम पास आदि की तरह गाए जाने वाले गीतों के

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!