व्यय प्रेक्षक सुश्री मीना ने दिगवाड और बोरास एसएसटी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
बरेली में आयोजित बैठक में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
रायसेन 30 मार्च 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 140 उदयपुरा के लिए नियुक्त व्यय
प्रेक्षक आईएएस सुश्री मीना कुमारी मीना द्वारा विधानसभा क्षेत्र 140 उदयपुरा अंतर्गत बनाए गए SST चेकपोस्ट दिगवाड़ कुटनासिर चौराहा तहसील बाड़ी
एवं बौरास उदयपुरा रोड तहसील उदयपुरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पंजी का अवलोकन किया और एसएसटी दलों से वाहनों की जांच अभी तक की गई कार्यवाही आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए पूरी सजगता और मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय सभाकक्ष बरेली में
समस्त FST, VVT, VST, व्यय लेखांकन दल एवं CVigil टीमों की मीटिंग ली। जिसमे सभी टीमो को लोकसभा निर्वाचन के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। व्यय प्रेक्षक सुश्री मीना कुमारी मीना ने सभी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष मुदगल द्वारा PPT के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की समस्त जानकारी का प्रजेंटेशन दिया गया। इस दौरान तहसीलदार अम्बर पंथी SDOP सुरेश कुमार दामले एवं सभी नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बरेली उपस्थित रहे।