Breaking News in Primes

लोकसभा निर्वाचन तथा रंगपंचमी के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है कार्यवाही

0 271

लोकसभा निर्वाचन तथा रंगपंचमी के दृष्टिगत आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है कार्यवाही

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन 30मार्च 2024

जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में मदिरा के अवैध कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले मे गठित उडनदस्तो (फलाईंग स्कॉट टीम) द्वारा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद 29 मार्च 2024 तक कुल 70 प्रकरणों में देशी विदेशी तथा हाथ भट्टी मदिरा मात्रा 620 बल्क लीटर एवं लाहन 9600 मात्रा किलो ग्राम जप्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य 70 लाख 83 हजार 375 रू है।

सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि रंगपंचमी पर्व पर जिले में शान्ति एवं सौहाद्र वातावरण रहे और अवैध मदिरा का संग्रहण परिवहन चौर्यनयन एवं विक्रय न हो। साथ ही शुष्क दिवस का कड़ाई से पालन हो इसके लिए आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 अवधि में आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!