Breaking News in Primes

अपराधियों को घेरने चल रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

0 94

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर चल रहा

ऑपरेशन प्रहार

 

अपराधियों को घेरने चल रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

 

शांति पूर्ण हो लोकसभा चुनाव में चल रहा आपरेशन प्रहार,

जिला ब्यूरो चीफ मनीराम अहिरवार

नरसिंहपुर

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘‘आपरेशन प्रहार’’ असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर की जा रही कार्यवाही।

विगत दिवस जिले के विभिन्न थानों में 13 आरोपियों 125 लीटर कच्ची शराब, 8 लीटर देशी शराब जप्त, लंबे समय से फरार 11 स्थायी वारंटी गिरफ्त में 67 गिरफ्तारी वारंट तामील, दो आरोपियों से धारदार हथियार जप्त एवं 401 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत विगत दिवस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 13 व्यक्तियों की धरपकड की जाकर 125 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12500 रूपये एवं 8 लीटर देशी शराब कीमती 3980 रूपये जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत विगत दिवस में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिला अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा 361 व्यक्तियों के विरूद्ध 107, 116 जा.फौ., 29 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जा.फौ. 11 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

लंबे समय से फरार 11 इनामी स्थायी वारंटी पुलिस की गिरफ्त में :-* जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लंबे समय से फरार चल रहे 11 इनामी स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी इसी प्रकार पुलिस टीमों द्वारा 67 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये है।दो आरोपियों से धारदार हथियार जप्त  आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस टीमों द्वारा सर्चिग अभियान के दौरान थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत आरोपी माखन घोषी निवासी ग्राम कुकवारा के कब्जे से एक लोहे का बका जप्त किया गया इसी प्रकार थाना पलोहा अर्तगत छोटू उर्फ अरविन्द गूजर निवासी ग्राम खकरिया के कब्जे से एक लोहे का चाकू जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किये गये है।

संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला जा रहा फ्लेग मार्च  आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों अपनी पूरी तैयारी के साथ जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। फ्लेग मार्च के साथ-साथ पुलिस टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्र, सार्वजनिक स्थानों, होटल, लॉज एवं धार्मिक स्थानों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!