शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट
साहब पहले पुलिया और नाला बना दीजिए फिर बनाइएगा रोड
शहडोल नए बस स्टैंड से लेकर लल्लू सिंह तिराहा तक करोड़ों की लागत से बन रही सौंदरीकरण की रोड जिसमें हाउसिंग वोड कॉलोनी के सामने जो पुलिया नाला का निर्माण किया गया है उसमें पानी निकालने की व्यवस्था नहीं बनी है गर्मी के दिनों में पानी वहां भरा रहता है तो बरसात में क्या हाल होगा वहां के स्थानीय निवासी उमेश कुमार दंड जी और मिश्रा जी ने जानकारी देते हुए बताया नाले में पानी भरा हुआ है और जो पुलिया का निर्माण भी किया गया है वह सही तरीके से नहीं किया गया जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है बरसात के दिनों में हमें परेशानी का सामना करना पड़ेगा और पानी हमारे घर के अंदर भरेगा जिसकी शिकायत उन्होंने नगर पालिका से भी की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है