Breaking News in Primes

बोलेरो चलक ने 500मी के अन्दर 5 को रौंदा तीन की मौत

0 897

बोलेरो चलक ने 500मी के अन्दर 5 को रौंदा तीन की मौत

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

सीधी जिले के थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम छुही में सीधी शहडोल मेंन रोड में बोलेरो वाहन चालक ने लगभग आधा दर्जन लोगों को रौंदा जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।जो जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 मार्च रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो मझौली तरफ जा रही थी जो ग्राम तिलवारी तिराहा से अनियंत्रित हो गई और कई लोगों रौंदते हुए अनियंत्रित होकर चूही टंकी के पास पलट गई। रामकृपाल कुशवाहा एवं मनोज गुप्ता बाइक से जा रहे थे और बोलेरो वाहन छुही स्कूल तिराहे पर पीछे से टक्कर मार दिया जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया और 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास मुन्नी सिंह 50 वर्ष एवं उसकी पुत्री आरती सिंह 22 वर्ष पैदल जा रही थी जिन्हें कुचल दिया फिर वहां से 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें रामनरेश पिता झुरई बैगा का 15 वर्षी बैठा था वह भी घायल हो गया।वाहन के कुचलने से मुन्नी सिंह पति शंकर सिंह 50 वर्ष, आरती सिंह पिता शंकर सिंह पति देवराज सिंह 22वर्ष, रामकृपाल पिता शिव प्रसाद कुशवाहा 40 वर्ष तीनों निवासी ग्राम छुही थाना मझौली जिला सीधी की मौत मौके पर ही हो गई है जबकि मनोज गुप्ता उर्फ पप्पू पिता रोशन लाल गुप्ता 40 वर्ष तिलवारी एवं राहुल पिता रामनरेश बैगा 12वर्ष दोनों गंभीर रूप से यह घायल हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है।वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है एवं वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी रामनरेश (छोटू )बैगा बताया गया। जिसका लड़का रामू पिता रामनरेश बैगा को गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ,एसडीओपी कुसमी मझौली रोशनी सिंह ठाकुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शांति व्यवस्था बनाने में जुटे रहे वहीं एसडीएम मझौली आरपी त्रिपाठी नायब तहसीलदार मझौली बाल्मिक साकेत मौके पर पहुंचे घटना के संबंध में जानकारी लिए तथा घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भिजवाया गया जहां डॉक्टर राकेश तिवारी द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायलों में राहुल बैग पिता राम नरेश बैग की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!