टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की विभागीय गतिविधियों और सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 11 मार्च 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा समय सीमा वाले शासकीय पत्रों सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर दुबे ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के डाटा अपडेशन तथा फ्रीज किए जाने की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन संबंधी जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, अधिकारी उनका पूरी निष्ठा और लगन से निर्वहन करें। कलेक्टर दुबे ने मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित कृषि शिक्षा स्वास्थ्य जल संसाधन पीएचई सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।