माध्यमिक शिक्षक बलदेव हनोते को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
घोड़ाडोंगरी विकासखंड क्षेत्र में स्कूल में चल रही अनियमितता पर बड़ी कार्यवाही
मनीष कुमार राठौर / 8109571743
भोपाल / बैतूल । बैतूल जिलें की घोड़ाडोंगरी विकासखंड के गांव भतोड़ी में आदिवासी अंचल में स्थित माध्यमिक शाला भतोड़ी में पदस्थ शिक्षक बलदेव हनोते जो की अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर स्कूल में विलंब से उपस्थित होने तथा बालको एवं अधीनस्थ शिक्षक के साथ व्यवहार ठीक नहीं करने संबंधी अनियमिताएं होने पर दैनिक प्राईम संदेश के द्वारा निरंतर खबरें प्रकाशित की जा रही थी जिस पर बैतूल कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है ।
Old News : क्या लापरवाह शिक्षक को बचाने में लगे घोड़ाडोंगरी के बीईओ और बीआरसी अधिकारी ?
👆👆👆👆👆👆👆
https://youtu.be/Ch2xuPuVbB0?si=cy2txkeL__IV1f2-
- Video News
आपको बता दे कि जिस खबर के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी को घोड़ाडोंगरी और प्राचार्य हाई स्कूल निश्चिंतापुर के द्वारा गठित जांच टीम में प्रथम दृष्टि में सही पाए जाने के फल स्वरुप मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण ( नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए शिक्षक बलदेव हनोते को निलंबन अवधि के दौरान घोड़ाडोंगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया । वहीं निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमित जीवन निर्वाह भत्ता देय करते हुए तत्काल प्रभाव से बैतूल जिला कलेक्टर के द्वारा निलंबित कर दिया गया है ।
भतोड़ी गांव भाग एक – शिक्षा और शिक्षक के बीच में डूबता ग्रामीण आदिवासी बच्चों का भविष्य
बैतूल जिलें की घोड़ाडोंगरी तहसील का ऐसा गांव जहा जंगल के अलावा कुछ नही
शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जंगल की जनता ने किया शिक्षक का विरोध
👆👆👆👆👆
आपको बता दें कि दैनिक प्राईम संदेश के द्वारा विगत कई दिनों से आदिवासी क्षेत्र में स्थित स्कूल की निरंतर खबरें प्रकाशित की जा रही थी जिसके बाद प्रशासन पहले तो कार्यवाही करने को तैयार नहीं था, परंतु जब निरंतर खबरें प्रकाशित हुई तो वहीं अधिकारियों ने दबाव में आए और जांच करते हुए सही पाया कि जिस विषय पर दैनिक प्राइम संदेश प्रकाश डाल रहे हैं वह खबर पूर्ण रूप से सत्य है और वहां पर स्थित शिक्षक और पलक तथा छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षक बलदेव हनोते होते से परेशान हो चुके हैं जिसके कारण खबरें प्रकाशित हुई और यह कार्रवाई की गई ।
https://youtu.be/Ch2xuPuVbB0?si=cy2txkeL__IV1f2-
- Video News