मध्य प्रदेश
लोकेशन धामनोद
*संतो के नगर आगमन पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन*
धामनोद ।श्री श्री 1008 महंत हिमालय निवासी श्री स्वामी अभिराम दास जी त्यागी महाराज एवं साथ मैं पधारे संपूर्ण भारतवर्ष से आए सैकड़ो संतों के नगर आगमन पर भक्त मंडल गुजरी,
,धामनोद द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया शोभायात्रा डोल धमाकों और जयकारों के साथ निकली जिसका जगह-जगह पंडाल लगाकर नगर वासियों एवं श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन के साथ संत दर्शन का लाभ लिया। शोभायात्रा व्यंकटेश बालाजी मंदिर से अलबेला हनुमान मंदिर गुलजरा तक पहुंची। संतो के दर्शन हेतु हजारों की संख्या में नगर सहित आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।