Breaking News in Primes

सुपरवाइजर रितेश गुप्ता पर कुछ दलापुरा के किसानो ने रिश्वत लेने वा झूठे केस बनने के लगाए आरोप

0 316

हेडिंग

सुपरवाइजर रितेश गुप्ता पर कुछ दलापुरा के किसानो ने रिश्वत लेने वा झूठे केस बनने के लगाए आरोप

 

राजगढ़

हरिओम सोंधिया

 

गिंदोरहट जोड़ पर सुपरवाइजर रितेश गुप्ता के द्वारा दुकानों का झूठा प्रकरण बनने पर उसे निरस्त करवाने। के करवाने के लिए रोड पर धरना प्रदर्शन किया

सुठालिया सुपरवाइजर रितेश गुप्ता पर कुछ दलापुरा के किसानों ने रिश्वत लेने के आरोप लगाए।

सुपरवाइजर रितेश गुप्ता पर कुछ दलापुरा के किसानों ने रिश्वत लेने के आरोप लगाए

1.दिलीप यादव 1000 की मांग गवाह के रूप में मांगीलाल यादव

2. शिव प्रसाद यादव से 20000 की मांग

3. किसानों का कहना है कि एक कनेक्शन पर दो-दो बिल आ रहे हैं किसानों को कहना है कि हमारे पास ट्रांसफार्मर नहीं है उसके बाद भी बिल आ रहे हैं और जमा करने का दबाव डाल रहे हैं हमने उनसे कहा कि ट्रांसफर लगवा दो हम बिल जमा कर देंगे।1 विजय कुमार पिता गोपाल सिंह निवासी ग्राम गिंदोरहाट तहसील सुठालिया जिला राजगढ़ के द्वारा विगत माह में कंप्यूटर की दुकान है

 

2मनोज कुमार मीणा पिता मोर सिंहनिवासी ग्राम गिंदोरहाट तहसील सुठालिया जिला राजगढ़ के द्वारा विगत माह में कपड़े की दुकान शुरू की गई है जिसमें मी से बिजली का उपयोग किया जाता है कर्मचारी सुपरवाइजर नितेश गुप्ता तथा अन्य सहयोगी के द्वारा बिजली चोरी का झूठा प्रकरण बना दिया

यहां की उक्त दुकान में बिजली का उपयोग तो किया जा रहा है लेकिन मीटर से हो रहा है दुकान कपड़े की है जो ग्रामीण क्षेत्र में है मनोज कुमार पिता मोर सिंह के नाम से दुकान है उसे वक्त मेरा भाई मुझे दुकान पर बिठाकर व्यवहार सामान देने गए उसके बाद बिजली विभाग वाले अधिकारी आए और मुझसे पूछा कि कनेक्शन किसके नाम से मैंने बोला कि अनुज कुमार के नाम से है वह घर भी उनका ही है मेरे से पूछा आपका क्या नाम है मैंने बताया रवि कुमार मीणा और मोबाइल नंबर पूछा और कैसे बना दिया बिगर बताएं मुझे तो मैसेज के द्वारा पता चला कि पंचनामा बन गया है झूटा की मीटर द्वारा चलती है बिजली मीटर आती है फिर भी झूठ प्रकरण बना दिया ना पहले से खबर की गई हमारा क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र से आता है हम एक मकान में मीटर नहीं लगा सकते यहां पर ज्यादा दुकान भी नहीं चलती है उक्त सुपरवाइजर मैं झूठा प्रकरण बना दिया 5 दिन में उचित जांच करवा कर बनाया गया झूठा प्रकरण को निरस्त कर सुपरवाइजर पर कानूनी करवाई की जाए अन्यथा भारत के किसान संघ उक्त झूठा प्रकरण के संबंध में आंदोलन एवं रोड जाम करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

 

 

इनका कहना”

सुपरवाइजर रितेश गुप्ता का कहना है मेरे खिलाफ रिश्वत के गलत आरोप लगाए हैं ना तो कोई गवाह है ना कोई उसमें सत्यता है आवेदन तहसीलदार साहब ने ले लिया है जांच के लिए भेजेंगे निश्चित रूप से आपको अवगत करा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!