मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले के 112281 विभिन्न सामाजिक
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 67368000 रू अंतरित किए
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में देखा गया कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
रायसेन 02 मार्च 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा धार जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 56 लाख हितग्राहियों को ₹340 करोड़ की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का अंतरण, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ₹136 करोड़ के 1 हजार 634 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं आहार अनुदान योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक जनजातीय बहनों को ₹30.43 करोड़ की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा रायसेन जिले के विभिन्न पेंशन योजनाओं के 112281 हितग्राहियों के बैंक खाते में 6 करोड़ 73 लाख 68 हजार रू की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव के उद्बोधन तथा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय संजय गहरवाल सहित अन्य अधिकारियों तथा हितग्राहियों द्वारा लाईव प्रसारण देखा गया।
मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा सिंगल क्लिक से रायसेन जिले की विभिन्न पेंशन योजनाओं के 112281 हितग्राहियों के बैंक खाते में 6 करोड़ 73 लाख 68 हजार रू की राशि अंतरित की गई। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना अंतर्गत 2770 हितग्राहियों के खाते में 1662000 रू इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 53645 हितग्राहियों के खाते में 32187000 रू इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 17413 हितग्राहियों के खाते में 10447800 रू कन्या अभिभावक पेंशन योजना अंतर्गत 833 हितग्राहियों के खाते में 499800 रू दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि अंतर्गत 2100 हितग्राहियों के खाते में 1260000 रू मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना अंतर्गत 28 हितग्राहियों को 16800 रू,मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याण पेंशन योजना अंतर्गत 19739 हितग्राहियों को 11842800 रू मंदबुद्धि/बहुविकलांगजनों को आर्थिक सहायता अंतर्गत 1168 हितग्राहियों को 700800 रू सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन योजना अंतर्गत 8577 हितग्राहियों को 5146200 रू सामाजिक सुरक्षा परित्यकता पेंशन योजना अंतर्गत 949 हितग्राहियों को 569400 रू तथा सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 5059 हितग्राहियों को 3035400 रू की राशि अंतरित की गई।