बीसीजी के मरीजों के लिए टीकाकरण अभियान 7 मार्च से
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
होगा शुरू जिला क्षय विभाग में पोर्टल पर इंट्री प्रारंभ,तैयारियां जोरों पर
रायसेन।जिला क्षय रोग विभाग बीसीजी के मरीजों के लिए जिलेभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहा।जिसकी विभाग में जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।इसीलिए शनिवार को दोपहर विभाग में आशा कार्यकर्ता एएनएम सुपरवाइजर,सीएचओ द्वारा पोर्टल पर इंट्री कार्य करने पहुंची।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यशपाल सिंह बाल्यान, डीपीसी डॉ आरती गंगवार जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में टीबी प्रभावित 1 लाख 40 हजार मरीजों को टीकाकरण के लिए लक्ष्य तय किया गया है।इनमें 60 साल से ऊपर मरीज पुराने 18 वर्ष के मरीजों टीबी मरीज के घर में संपर्क में रहने वाले परिवार के सदस्यों डायबिटीज के मरीजों स्मोकर और शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को भी बीसीजी का टीका लगाया जाएगा।बीसीएम रघुवीर सिंह जाटव ने बताया कि शनिवार को सभी फील्ड कर्मचारियों द्वारा ऑफिस में पोर्टल पर डाटा इंट्री कार्य पूरा किया गया।