जिले में 29 फरवरी को विकासखण्ड नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कार्यक्रम
कलेक्टर दुबे ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
रायसेन, 28 फरवरी 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 फरवरी को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से प्रदेश में 17551 करोड़ रू की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। भोपाल के साथ ही प्रदेश के सभी जिलो में भी 29 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में 29 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड नगरीय निकाय और ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर दुबे ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम तहसीलदारों को गत दिवस हुई असामयिक वर्षा से प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर खेतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम से कहा कि पटवारियों तथा अन्य राजस्व अमले को भी अपने-अपने क्षेत्रों में खेतों का निरीक्षण कर फसलों का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया जाए। कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों से कहा कि खेतों के निरीक्षण के दौरान किसानों से भी चर्चा करते हुए जानकारी ली जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया नवागत अपर कलेक्टर श्वेता पवार, एसडीएम मुकेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।