रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित रॉयल गार्डन के आसपास टाईगर की मूवमेंट से रहवासियों में दहशत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ टाईगर
लोकेशन रायसेन
संवाददाता गौरव व्यास
रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित रॉयल गार्डन के आसपास टाईगर की मूवमेंट से रहवासियों में दहशत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ टाईगर
रायसेन के सांची मार्ग पर स्थित रॉयल गार्डन गोल्डन सिटी कॉलोनी व्हीआईपी कॉलोनी क्षेत्र में टाईगर की मूवमेंट की वजह से कॉलोनियों के रहवासियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग का अमले ने मौके पर पहुंचकर टाइगर की पग मार्क लिए। वहीं रॉयल गार्डन के एक सीसीटीवी कैमरे में टाईगर की मूवमेंट कैद हो गई है। रायसेन शहर से सटे हुए सीता तलाई के आसपास पिछले 10 दिनों से टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है। वहीं अब शहरी क्षेत्र में टाईगर की दस्तक से लोगों में दहशत फैल गई है।