Breaking News in Primes

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल

0 106

*बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल*,

 

*मापदंडों के मुताबिक योग्य नही है बच्चों को पढ़ाने वाले टीचर*

 

बच्चों के भविष्य के मंदिर कहलाने वाले विद्यालय अब लूट के अड्डे बन गए है बच्चों से एडमिशन के नाम पर मोटी मोटी रकम बसूली जाती है फीस के नाम पर भारी भरकम फीस ली जाती है लेकिन न तो बच्चों को योग्य शिक्षकों द्वारा पढ़वाया जाता है कम पेसो में अयोग्य शिक्षकों के भरोसे बच्चों का भविष्य बर्वाद किया जा रहा है। पठापुर रोड पर स्तिथ लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है ।ऐसे शिक्षक जिनको खुद ही ज्ञान नही है वह बच्चों को क्या पढ़ायेगा क्या संस्कार देंगे यह एक बड़ा चिंतनीय विषय बनता जा रहा है ।सरकारी मापदंडों के मुताबिक 1से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षक की योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट और BTC होना अनिवार्य है ।5 से 8 तक पढ़ाने वाले टीचर्स की योग्यता इंटरमीडिएट BTC , Bed होना जरूरी है और 8 से 12 तक बढ़ाने वाले टीचर पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है ।हालांकि विद्यालय रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के लिए फर्जी टीचर्स की डिग्री लगाकर प्रशासन को गुमराह करते है लिटिल फ्लावर के संचालक राजेश द्विवेदी कहते है कि उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है उनकी बहुत लंबी पकड़ है। अब देखना होगा प्रशासन इसमें क्या कार्यवाही करता है

 

*कमलेश चंद्रपुरिया जिला ब्यूरो*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!