राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के खरगोन जिला जिला अध्यक्ष द्रारा कृषि उपज मंडी खरगोन में बैठक ली गई
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब ख़ान
महामहिम राष्ट्रपति मोहदय नई दिल्ली के नाम किसानों द्रारा अपनी मांगों को लेकर खरगोन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया किसानों ने बताया गया कि दिल्ली किसान आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में यह मांग करते हैं कि पूर्व व वर्तमान की सरकारों द्रारा ग़लत नितियों के कारण मेहनत कश ईमानदार किसान समाज ऋण में फस चुका है जिस प्रकार से कार्पोरेट जगत का सरकार द्रारा चौदह लाख छप्पन हजार तिन सौ करोड़ रुपए माफ किए गए किसानों को भी सम्पूर्ण ऋण मुक्त किया जाए एवं प्रधानमंत्री की 2014 की घोषणा अनुसार एम एस पी का कानुन बनाकर भारत रत्न डाक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट सि 2 प्लस 50 को लागू किया जाए किसानों की बिन्दु वार 7 मांगे मानी जाए तत्काल एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए 2 डाक्टर स्वामीनाथ रिपोर्ट को लागू किया जाए सि 2 प्लस 50 जोड़कर लागत का देढ गुना दिया जाए इसी प्रकार बिंदु वार मांग करते हैं खरगोन जिला अध्यक्ष किशोर पाटीदार राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ