Breaking News in Primes

सांसद क्रिकेट ट्रॉफी: लोकसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकट प्रतियोगिता का आयोजन खेल

0 120

सांसद क्रिकेट ट्रॉफी: लोकसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकट प्रतियोगिता का आयोजन खेल

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

स्टेडियम में,मैचों में खिलाड़ी बल्ले से चौके छक्कों से कर रहे प्रदर्शन

रायसेन।शहर के खेल स्टेडियम में सांसद क्रिकेट ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें क्रिकेट खिलाड़ी हरेक मैचों में चौके छक्कों के जरिए क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।वहीं दर्शक खेल स्टेडियम में तालियां पीट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं।

आयोजन समिति के मयंक चतुर्वेदी, इरफान खान प्रहलाद यादव ने बताया चौथे दिन चार क्रिकेट मैच खेले गए।क्रिकेट ट्राफी मे पहला मैच आर्शन स्पोर्ट गैरतगंज और समर 11 के बीच हुआ ।जिसमें टॉस जीतते हुए समर 11 ने पहले बल्लेबाजी की ।समर इलेवन में आठ ओवर में 86 रन बनाए और आर्शन स्पोर्ट क्लब गैरतगंज को 87 रनों का मैच लक्ष्य दिया ।जिसमें आर्शन स्पोर्ट क्लब गैरतगंज 8 ओवर में 56 रन ही बना पाई और ये मैच समर इलेवन ने यह मैच 30 रनों से जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच दानिश खान रहे।

इसी प्रकार क्रिकेट ट्राफी में दूसरा मैच मिनी हैप्पी क्रिकेट क्लब और टारगेट सद्भावना बेगमगंज के बीच हुआ ।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी हैप्पी क्रिकेट क्लब ने 8 ओवर में 31 रन ही बना पाई। टारगेट सद्भावना क्लब बेगमगंज को 32 रनों का लक्ष्य दिया। टारगेट सद्भावना क्लब बेगमगंज में तीन ओवर में 35 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच चंद्र किशोर कुशवाहा को चुना गया।

इसी तरह तीसरा मैच हम एकता क्लब बाड़ी और शर्मा सीसीटीवी क्रिकेट क्लब सिलवानी के बीच खेला गया। जिसमें हम एकता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 123 रन बनाकर शर्मा सीसीटीवी क्लब सिलवानी को 124 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए शर्मा सीसीटीवी सिलवानी 8 ओवर में 43 रन ही बना पाई ।जिसमें हम एकता क्लब को मैच जीतने के लिए 80 रन चाहिए थे जोरदार प्रदर्शन करते हुए यह जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी रोहित को चुना गया।

इसी प्रकार क्रिकेट स्पर्धा का चौथा मैच टारगेट सद्भावना क्लब बेगमगंज और हम एकता के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट सद्भावना क्लब बेगमगंज 8 ओवरों में 42 रन पर ही सिमट गई।इस मैच में हम एकता क्लब ने चार ओवर में 44 रन बनाकर यह मैच 8 विकेटों से आसानी से जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेटर लखन को चुना गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा रहे ।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।वह बोले क्रिकेट टीम को कभी पराजय से निराश नहीं होना चाहिए।क्योंकि निरन्तर अभ्यास कमियों को दूर करने से विजेता बनने का मुकाम हासिल हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!