नौ निहाल पब्लिक स्कूल किरंदुल ने अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल के कोड़ेनार पंचायत में निहाल समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित नौ निहाल पब्लिक स्कूल किरंदुल ने अपना वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ नागरिक के ए पापचन थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित वं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात नर्सरी के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। निहाल समाजसेवी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती राजेंद्र मृणाल राय ने कहा कि संस्था का शुभारंभ वर्ष 2007 में किया गया था तब से हमारी संस्था नगर में विभिन्न प्रकार के समाज सेवा के कार्य करते आ रही है। और वर्ष 2019 में हमने नौ निहाल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया। किरंदुल नगर में सबसे न्यूनतम फीस लेकर बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाली हमारी संस्था लगातार 5 वर्षों से इस स्कूल को संचालित करते हुए बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करते आ रही है। आज के कार्यक्रम में कोड़ेनार पंचायत के सरपंच मीना मंडावी, किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू, तपन दास, भावना सक्सेना, पीएल साहू, पार्षद गायत्री साहू, पार्षद कीर्ति राणा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आजाद सक्सेना, बैलाडीला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना एवं नगर के कई सम्मानित पत्रकार विशेष रूप से मौजूद थे। नर्सरी के बच्चों के इस कार्यक्रम की नगरवासियों ने काफी प्रशंसा की। पूरे कार्यक्रम में सफलता पूर्वक मंच संचालन गौरी शंकर तिवारी के द्वारा किया गया।