यादव महासभा सम्मेलन 18 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित देश प्रदेश की यदुवंशी हस्तियां करेंगी शिरकत
*यादव महासभा सम्मेलन 18 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित देश प्रदेश की यदुवंशी हस्तियां करेंगी शिरकत*
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
गैरतगंज ।अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का ऐतिहासिक महासम्मेलन 18 फरवरी 2024 को भोपाल में आयोजित होने जा रह है जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की गरिमामय उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमे देश प्रदेश की यदुवंशी जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी कार्यक्रम को सफल बनाने संपूर्ण मध्य प्रदेश में यादव महासभा के पदाधिकारीयों द्वारा ग्राम संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमे गांव घर संपर्क कर भोपाल सुखी सेवनिया पहुंचने की अपील की जा रही है इसी तारतम्य में गैरतगंज तहसील में यादव महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल सहजपुर शिवराज यादव सर्रा गैरतगंज नितेश पटेल (सपंच) सहजपुर गब्बर यादव आलमपुर समीर यादव गैरतगंज राजकुमार यादव जमुमियां महेश यादव अशोक यादव सुलतान जहा पुर भगवान सिंह यादव रामकुमार यादव सर्रा प्रेम यादव जी भागीरथ यादव जैतपुर प्रतिपाल यादव गैरतपुर चंदन यादव बिलबानी राजेंद्र यादव पपड़ा लाखन यादव रजपुरा आदि अनेक गणमान्य लोगो ने उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना बनाई