छींदधाम मोड़ पर ओवरटेक करते समय ट्राले में घुसा ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत बच्चे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
को बचाने के चक्कर में पलटी बस 30 यात्री हुए घायल
रायसेन। जिले से गुजरे भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर सुबह दो सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में ओवरटेक करते वक्त सामने से चल रहे ट्राले में जा घुसा ।ड्राइवर की लगभग 2 घंटे तक में फंसे रहने से मौत हो गई। ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। वहीं दूसरा हादसा एक बच्चे को बचाने के चक्कर में यात्री बस के पलटने से हुआ ।जिसमें 30 से ज्यादा मुसाफिरों को चोंटे आई हैं ।घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। ट्रक और ट्राले की टक्कर का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है ।जबकि बस एक बच्चे की जान बचाने के चक्कर में पलटी ।
घटना के अनुसार आयशर क्रमांक डीएल-11 एस -3668 जबलपुर से भोपाल की तरफ जा रहा था ।तभी सुबह 6.30 बजे करीब यह ट्रक सामने से चल रहे ट्राले में पीछे से घुस गया ।ड्राइवर भी उसमें फंस कर रह गया ।जब तक बरेली पुलिस मौके पर पहुंची ।तब तक ट्रक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी ।ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी ।तब कहीं जाकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे तक ड्राइवर के शव को बाहर निकाला जा सका ।मृतक ड्राइवर की पहचान वसीम खान 32 साल निवासी भोपाल के रूप में हुई है ।इस सड़क हादसे में ट्राले का ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं ।पुलिस ने ट्राली को जब्त कर लिया है।
बालाघाट जा रही थी बस
भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर बरेली के पास छीद धाम मंदिर जोड़ के समीप सुबह इंदौर से बालाघाट जा रही एक बस उसे समय अनियंत्रित होकर पलट गई ।जब बस के सामने अचानक गांव का एक बच्चा आ गया। बस चालक ने बच्चे की जान बचाने के प्रयास में बस को सड़क के नीचे उतार दी ।बस सड़क से नीचे उतरकर वेयरहाउस मार्ग के लिए पड़ी मिट्टी में धंस गई और वहां पर गढे पत्थर के चीरे से टिक गई ।किसी तरह बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया ।बस में तकरीबन 30 से ज्यादा जाती सवार थे जिन्हें चोंटे आई हैं।
ट्राले को कब्जे में ले लिया है….
नेशनल हाईवे 45 पर सुबह के समय ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है ।ट्रक ड्राइवर भी मौके पर ही मौत हो गई है ।ट्राला का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया ।पुलिस ने ट्राले को जब्तीमें ले लिया है ।जबकि बस एक बच्चे की जान को बचाने के प्रयास में अनंत्रित होकर पलटी है ।बस के यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटे आई थी ।जिनका उपचार करवाने के बाद उन्हें फिर से रवाना करवा दिया गया है विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी बरेली