Breaking News in Primes

सांची में आतिशबाजी की थोक दुकान अनियमितताएं मिलने पर सील की गई

0 126

सांची में आतिशबाजी की थोक दुकान अनियमितताएं मिलने पर सील की गई

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

कलेक्टर दुबे के निर्देश पर जिले में की जा रही है विस्फोटक निर्माण भण्डारण और विक्रय स्थलों की जांच

 

रायसेन 08 फरवरी 2024

*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*

जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार आतिशबाजी और विस्फोटक निर्माताओं भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करते हुए प्रोपराईटर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को सांची में एसडीएम मुकेश सिंह तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आतिशबाजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच की गई। आतिशबाजी के थोक विक्रेता आशु बिंदल के प्रतिष्ठान बिंदल फायर वर्क्स सांची की जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले में इस प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में विस्फोटक निर्माताओं भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!