जिला बार एसोसिएशन रायसेन के पदाधिकारियों का रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में जोरदार तरीके से स्वागत
रायसेन।जिला बार एसोसिएशन रायसेन के पदाधिकारियों का रायसेन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय कामधेनु शॉपिंग काम्प्लेक्स में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार गर्मजोशी पूर्वक किया स्वागत बधाई दी गई।
मालूम हो कि हाल ही में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कोर्ट के बार मीटिंग हॉल में संपन्न हुए।जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनयकान्त चतुर्वेदी सचिव पद पर एडवोकेट प्रमोद साहू और सह सचिव मुकेश शाक्या चुने गए हैं।इन पदाधिकारियों का रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, रूपेश ततंवार वकील दौलत सेन प्रशांत बाबा साहू देवेंद्र सेन रामेन्द्र लाला,हसीब हिंदुस्तानी,रमाकांत मीणा राजकुमार यादव अमरावद वाजयाफ्त,राजकुमार सेन आनंद सेन कट्टप्पा आदि मौजूद रहे।
कृष्ण मोहन चतुर्वेदी का भी किया स्वागत.
हाल ही में श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन अध्यक्ष कृष्ण मोहन चतुर्वेदी कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल राठौर के निर्विरोध बनाए जाने पर पूर्व श्री हिउ स के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी बीजेपी नेता दीपक पण्ड्या मुकेश रघुवंशी जगदीश अहिरवार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनयकांत चतुर्वेदी,सचिव प्रमोद साहू,मोनू शर्मा दौलत सेन आदि ने फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई।