रायसेन में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्ला ने एफएलसी कार्य का किया अवलोकन
*दैनिक प्राईम ऊजिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 07 फरवरी 2024
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन में कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस (गोडाउन) में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बेल) बेंगलुरू के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी (फ्रर्स्ट लेवल चेकिंग) की जा रही है। आज उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला द्वारा ईवीएम वेयर हाउस पहुंचकर एफएलसी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। उन्होंने एफएलसी कर रहे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेल के इंजीनियरों से ईवीएम व्हीव्हीपीएटी को लेकर चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरंविद दुबे ने ईवीएम व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी कार्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्ला ने मॉक पोल कर ईवीएम संचालन की प्रक्रिया देखी। साथ ही वेयर हाउस की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी देखी। शुक्ला ने अधिकारियों को एफएलसी हेतु निर्वाचन आयोग जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एफएलसी का राजनीतिक दलों द्वारा अवलोकन करने ड्यूटीरत अधिकारियों की जानकारी रिकार्ड संधारण उपस्थिति पंजी आदि के बारे में भी जानकारी ली। इसके उपरांत उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र 142 सांची अंतर्गत जिला कार्यालय में स्थापित ईवीएम डेमोन्स्ट्रेशन सेंटर का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग तथा डिप्टी कलेक्टर सरोज अग्निवंशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।