“किरंदुल श्रमिक संघ इंटक ने अपने कार्यालय में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी कि पुण्यतिथि मनाई”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी कि पुण्यतिथि दिनांक 30.01.2024 को एम एम डब्लू यू (इंटक) श्रम संघ के समक्ष निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि मूर्ति को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर मनाई गई, इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया तथा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के त्याग, तपस्या, आजादी के आंदोलन मे उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया, इस दौरान श्रम संघ सदस्यो के साथ नगर परिवार भी बड़ी संख्या मे मौजूद थे, वक्ताओ ने गाँधी जी के आदर्शो को जीवन मे अपनाने पर जोर दिया, तथा महात्मा गाँधी जी अमर रहे के नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया, कार्यक्रम विनोद कश्यप जी, अध्यक्ष एम एम डब्लू यू (इंटक), के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व अरविंद गुप्ता, त्रिलोक बांधे, नथेला राम नेताम, जी.रवि, राकेश लाल, सादब जिलानी, पति राम, एम के मल्लाह, धर्मेंद्र कुमार सोनी, बी. लोहिदास, इमरान सिद्दीकी, संजय सिंह, अगेश्वर साहू, नागनाथ, बंता टांडी, सुनील कुमार नाग, भरत लाल बघेल, ढाल सिंह, सम्पत राम साहू , कोमल साहू, आदि का अमूल्य सहयोग रहा….