लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
लाखों रुपए के विकास कार्यों का हो रहा है दुरुपयोग
गैरतगंज। तहसील गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम समनापुर कला में विकास देखने लायक है विकास के नाम सड़कों पर गड्ढे नल जल योजना नालियों का पानी सड़क पर दिखाई दे रहा है देखने वाली बात तो यह है नगर गैरतगंज से कुछ दूरी पर स्थित सिद्ध पथरिया धाम जाने का मुख्य मार्ग समनापुर कल से होते हुए जाता है जहां पर हर मंगलवार को दूर दूर से दर्शन करने लोग आते हैं पर देखने की बात है की समनापुर कल के सरपंच श्रीमती कलाबाई मुकेश अहिरवार द्वारा ग्राम में विकास नहीं हो पा रहा है विकास के नाम पर सरकार से लाखों रुपए लिये जाते हैं
ग्राम समनापुर के लोगों का कहना है की हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है कई बार सरपंच कल भाई मुकेश अहिरवार से कहने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं निकला गया गांव की परेशानियों को देखते हुए कुछ लोगों का कहना है इसी कारण गांव के कुछ लोग शहर में रहना पसंद करते हैं गांव की हालत तो यह हो चुकी है सड़क के किनारे कचडो के ढेर लगे हुए हैं नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है
वोट मांगने के समय घर-घर आए थे सरपंच कलाबाई मुकेश अहिरवार और अब ग्राम वासियों की समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है ग्राम वासियों ने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों से करवाई करवाने की मांग की