जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने किया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
झंडावंदन,तिरंगे झण्डे की ली सलामी
रायसेन।गणतंत्र दिवस की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में शासकीय स्वामी विवेकानंद डिग्री महाविद्यालय रायसेन में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोज कुशवाहा प्राचार्य डॉ.इशरत खान द्वारा ध्वजा रोहण गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ इशरत खान द्वारा सभी देशवासियों और महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों को भारत पर्व गणतन्त्र दिवस शुभकामनाएं दी।वहीं जन् भागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमारा भारत देश 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मना रहा है। यह गणतंत्र दिवस कई महीनो में खास है। हमारा देश राजनीतिक रूप से तो 15 अगस्त 1947 में आजाद हो गया था। परन्तु सांस्कृतिक रूप से 22 जनवरी 2024 को आजाद हुआ है। जब हमें 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या नगरी में भगवान प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। हमारा देश विश्व पटल पर नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है। उसे हम सबको मिलजुलकर पूर्ण करना है। मैं इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं ।और महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। ध्वजारोहण के बाद श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम में महाविद्यालय की बालिका एनसीसी यूनिट द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र राज मीणा जन भागीदारी समिति सदस्य डॉ एच वी सेन बारेलाल सूर्यवंशी प्रभारी डॉ जी एस कुर्वेती वरिष्ठ अध्यापक अनिल जुनेजा दीपक मीणा संतोष दाखले निगम साहब,मिंज सर सुरेंद्र यादव आलेख चौबे प्रियंका चतुर्वेदी संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।