सीहोर जिलें में ऑनलाइन रॉयल्टी के बजाय पर्ची काटकर चला रहे अवैध खदान
छिपानेर और गोपालपुर के पास चल रहा अवैध रेत उत्खनन, काटी जा रही बाहर की रॉयल्टी
क्या सीहोर खनिज विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध उत्खनन ?
जिस घाट पर खदान स्वीकृत नहीं होने के बाद भी रेत ठेका कम्पनी कर रही अवैध रेत उत्खनन
निखिल साहू की रिपोर्ट
+919340994707
सीहोर । मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खनिज विभाग के संरक्षण में बेहिचक नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना खनिज विभाग को होने के बाद भी कार्रवाई न करना जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार और माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी की पुरानी आदत है । आपको जानकर हैरानी होगी कि नर्मदा नदी में खुलेआम मशीनों से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, जिसके बाद भी कार्रवाई करने में खनिज विभाग कोई रुचि नहीं दिख रहा वहीं राजस्व विभाग की बात करें तो वह भी अवैध खनन को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है । आखिर क्या कारण है कि प्रतिदिन नर्मदा नदी में पोकलेन और जेसीबी मशीनों से पनडुब्बियों से नर्मदा नदी का सीन छल्ली किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हुए हैं ? क्या नर्मदा नदी का दोहन इसी प्रकार से होता रहेगा और कार्यवाही के नाम पर छोटे-मोटे ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर इतिश्री कर दिया जाता है । क्या सीहोर जिले का खनिज विभाग गहरी नींद में सोया रहता है ? वही सालों से पदस्थ खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक अपनी आंखों से नदियों का सीना छल्ली होते देख रहे हैं जिस पर कार्रवाई करने की बजाय लोगों को राय देते हैं की खबर से हमारा कोई क्या कर लेगा ?
ऑनलाइन रॉयल्टी के बजाय पर्ची काटकर चला रहे अवैध खदान ।
पर्ची पर कट रही अवैध रॉयल्टी
मध्य प्रदेश में रेत माफिया का आतंक इतना बढ़ गया है कि वह ऑनलाइन खनिज पोर्टल से रॉयल्टी काटने के बजाय 100 से 50 ₹ का रसीद कट्टा छाप कर उसे ही रॉयल्टी के नाम पर चलाए जा रहे हैं और मध्य प्रदेश के वह अधिकारी महान है जो उन रसीद कट्टे को देखकर समझते हैं कि यह रॉयल्टी है क्या अधिकारियों को यह नहीं पता की रॉयल्टी ऑनलाइन एमपी खनिज के पोर्टल से काटी जाती है ? और यह जो ट्रैक्टर ट्रक लेकर घूम रहे हैं यह एक फर्जी रसीद है जिससे ट्रैक्टर ट्रालियों को रेत लेजाने के लिए बनाई गई है । वहीं इसमें थानों की भी अहम भूमिका है जिसमें गोपालपुर थाना के सामने से बेहिचक से बिना रॉयल्टी के ट्रैक्टर ट्रालियां निकल रही है ।