5 पुलिसकर्मियों की मदद से खनिज अमले ने रेत खदानों पर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मारा छापा 11 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी रेत, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
रायसेन। जिले की रेत खदानों पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रेत माफियाओं द्वारा लगातार जारी है। जिससे माइनिंग विभागरायसेन को हर महीने लाखों रुपए के राजस्व का घाटा हो रहा है। बावजूद इसके रेत का अवैध उत्खनन अवैध उत्खनन और बगैर रॉयल्टी के परिवहन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रेत का कारोबार रेत माफियाओं के लिए तो फायदे का कारोबार साबित हो रहा है। वही माइनिंग विभाग को हर महीने घाटा हो रहा है। जिले की जीवनदायनी नर्मदा नदी के घाटों पर रेत की खदान है। इस बार रेत का ठेका हैदराबाद की एक कंपनी को प्रदेश सरकार के मंत्रियों की मेहरबानी से मिला है।
लोगों की अगर हम माने तो माइनिंग विभाग रेत माफियाओ पर सख्ती नहीं बरतता। जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।खनिज अमला कभी कभार खनिज अमला कार्रवाई करने पहुंचता है ।और वह कागजी खाना पूर्ति करके वापस जिला मुख्यालय लौट आता है ।यदि मॉनिटरिंग के आधार पर रेत घाटों पर खनिज अमला लगातार कार्रवाई करे ।तो रेत घाटों पर रेत के अवैध उत्खनन और बिना रॉयल्टी के परिवहन पर अंकुश लगाया जा सकता है ।लगातार मुखबिरों से मिल रहीमुंगेर से सूचना के आधार पर जिला खाने जाने अधिकारी आर कैथल ने जिला माइनिंग अधिकारी आरके कैथल माइनिंग टीम के साथ कस्बा बम्होरी में पहुंचकर 8 ट्रैक्टर ट्राली बिना रॉयल्टी के रेत का माइनिंग अधिकारी कैथल ने पंचनामा बनाकर जुर्माना म की अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के पास भेज दी है।जिला खनिज अधिकारी आरके कैथल ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रेत घाटों पर रेत माफियाओं के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की जाएगी।