लोकेशन
जिला सुरजपुर रामानुजनगर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सूरजपुर/ 24 जनवरी 2024/ स्वास्थ्य व्यवस्था में कसावट लाने के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास का दौर लगातार जारी है। इसी के तहत वो आज रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ से स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड ब्लॉकिंग को लेकर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक की कार्ड ब्लॉकिंग करना डॉक्टर सुनिश्चित करेंगें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्होंने क्रमवार परीक्षण किया। जिसमें पंजीयन कक्ष, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, ड्रेसिंग रूम, आयुष्मान कार्ड पंजीयन कक्ष, प्रसव कक्ष, परिवार नियोजन परामर्श कक्ष, पीएनएस कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, पैथोलॉजी, टीकाकरण कक्ष और भर्ती कक्ष शामिल थे।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिल्डिंग में सीलन जैसी समस्याओं का स्थाई निराकरण करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टर एवं स्टाफ को समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए निर्देशित किया ताकि स्वास्थ्य सेवा के स्तर को और बेहतर किया जा सके। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।